द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : बीटा दो कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले व्यक्ति के साथ तीन लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की मामला सामने आया है। पीड़ित व्यक्ति ने पांच लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उसके साथ 3 लाख 50 हजार रुपए का छल कपट किया। पैसे मांगने पर गाली गलौज कर मारपीट की। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
थाना बीटा दो के प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को पप्पू सिंह ने कोर्ट के आदेश पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, उन्होंने नरेंद्र, शैलेश, सुमित, राहुल और प्रवीण को नामित करते हुए अमानत में खयानत करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार उसने अपनी अर्टिगा कर आरोपियों को 50 हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से किराए पर चलाने के लिए दी थी। पीड़ित के अनुसार सात माह तक आरोपियों ने उसकी कार चलाई तथा उसे किराया नहीं दिया। जब उसने पैसे की मांग की तो ये लोग उसके घर पर आए और उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।