द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग ने जीबीयू के अंदर कार्यरत प्रवासी मज़दूरों के लिए दान अभियान का आयोजन किया। यह प्रवासी मज़दूर जिम्स की नई बिल्डिंग के निर्माण स्थल पर ही अस्थायी झोपड़ियों में रह रहे हैं ।समाज कार्य विभाग के छात्रों ने डोनेशन बॉक्स के ज़रिये विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों से सर्दी के कपड़े, बैग, जूते, चादरें तथा अन्य सामग्री एकत्रित किया था जिसे निर्माण स्थल पर ही प्रवासी मज़दूरों वितरित किया। दान अभियान का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एंड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बंदना पांडेय के द्वारा किया गया, जो छात्रों को सदा सह पाठ्यचर्या संबंधी गतिविधियाँ करने के लिए प्रेरित करती हैं । समाज कार्य विभाग के हेड डाक्‍टर एपी सिंह ने दान अभियान के संयोजक की भूमिका निभाई और छात्रों की इस नेक पहल की सरहाना की। दान अभियान के दौरान समाज कार्य विभाग के संकाय सदस्य डाक्‍टर राहुल कपूर और समाज कार्य विभाग के छात्र ब्राइटसन और संतोष भी मौजूद रहे।