-विभिन्न श्रेणी में 973 प्लाट की आएगी योजना
-फार्म जमा करने के दौरान प्लाट की दस प्रतिशत राशि का करना होगा भुगतान
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे समय बाद ही सही नए साल में यमुना विकास प्राधिकरण ने बड़ी आवासीय योजना लाने की तैयारी की है। योजना में छोटे के साथ ही बड़े आकार के भी प्लाट होंगे। विभिन्न श्रेणी के 973 प्लाट योजना में शामिल होंगे। प्राधिकरण की यह योजना प्राधिकरण के सेक्टर 15 सी, 18 व 24 ए में आएगी। योजना में किसानों को विशेष कोटा दिया गया है। आवेदन करने वालों को शुरू में ही प्लाट की कुल राशि का दस प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। योजना लाने के लिए प्राधिकरण ने रेरा में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

छह श्रेणी के हैं प्लाट
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य चल रहे हैं। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने प्लांट लगा रही हैं। एयरपोर्ट का उदघाटन भी जल्द होने वाला है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के द्वारा इस क्षेत्र में अपना आशियाना बनाने का सपना देखा जा रहा है। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने प्लाटों की योजना निकालने की तैयारी कर ली है। योजना में 162, 183, 184, 200, 223 व 290 वर्गमीटर के प्लाट हैं। 162 वर्गमीटर में सबसे अधिक 476 प्लाट हैं। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्लाट की जो बाजार दर है उसके मुकाबले प्राधिकरण की योजना में निकाले जाने वाले प्लाट का दाम लगभग आधा है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि योजना में हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे।
