
-सोशल मीडि़या पर वायरल हुआ मारपीट का वीडि़यो
-पुलिस ने चार युवकों को किया गिरफ्तार
द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल में अक्सर विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। मॉल में शराब के नशे में गाजियाबाद व नोएडा के चार युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच देर तक मारपीट होती रही। कुछ लोगों ने मारपीट का वीडि़यो बनाकर सोशल मीडि़या पर वायरल कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है।
बेल्ट से की पिटाई
मॉल में शनिवार देर रात नशे में धुत दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक पक्ष से मलार शर्मा, विकास शर्मा और दूसरे पक्ष से वसीम और भूपेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया है। मलार शर्मा और विकास शर्मा गाजियाबाद के रहने वाले हैं और वह गार्डन गैलरिया मॉल में पार्टी करने आए थे। जहां उनका वसीम और भूपेंद्र चौधरी से विवाद हो गया। दोनों पक्ष नशे में धुत थे, विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई।