-प्रसिद्ध उद्योगपति रिज़वान अदातिया थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
-जीएनआईओटी के अध्यक्ष डाक्टर राजेश गुप्ता ने कहा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में पीजीडीएम विद्यार्थियों के लिए एक भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर्स पार्टी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति रिज़वान अदातिया थे। भोजपुरी गानों के स्टार पवन सिंह ने अपनी शानदार प्रस्तुति से छात्रों का दिल जीत लिया। उनके गानों पर छात्र देर रात तक थिरकते रहे। जीएनआईओटी संस्थान समूह के अध्यक्ष डाक्टर राजेश गुप्ता ने कहा कि जीआईएमएस विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।
जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने संस्थान की वैश्विक दृष्टि और उद्योग से जुड़ी प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला एवं विद्यार्थियों के विकास हेतु हमेशा उपस्थित रहने की बात पर जोर दिय। युवाओं से अनुशासन और कड़ी मेहनत को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आग्रह किया। रिज़वान अदातिया ने छात्रों से वैश्विक दृष्टिकोण अपनाने और उद्यमिता की भावना विकसित करने का आह्वान किया।

पवन ने बांधा समा
आयोजित कार्यक्रमों में संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा एक से बढ़कर एक पारंपरिक नृत्य, एकल गायन, बैंड परफॉर्मेंस और रैंप वॉक प्रस्तुत किए। इस दौरान दर्शकों ने छात्रों की ऊर्जा और रचनात्मकता की जमकर सराहना की। कार्यक्रम के समापन सत्र में विजेताओं की घोषणा की गई और उन्हें संस्थान के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। पावरस्टार के नाम से मशहूर गायक एवं अभिनेता पवन सिंह एवं उनकी टीम की चार घंटे की संगीतमय प्रस्तुति का आनंद लिया। लोकप्रिय गीतों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया और दर्शक देर रात तक झूमते रहे। पवन सिंह द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसका समस्त दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया। पवन सिंह ने संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह का इस भव्य फ्रेशर्स पार्टी में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित करते हुए समस्त दर्शकों का आभार व्यक्त किया।


