द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर गर्ल्स ओपन वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन डाढ़ा गांव में स्थित एचएल इंटरनेशनल स्कूल में 6 जुलाई रविवार को होगा। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट में राष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। टूर्नामेंट में प्रथम ईनाम 21000, दूसरा ईनाम 11000 व तीसरा ईनाम 5100 रुपए रखा गया है। टूर्नामेंट सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद डाक्टर महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा सहित अन्य लोग हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जितेंद्र भाटी, रंजीत पहलवान, अजय भाटी, रोहित शर्मा, सुनील डाढा, मनोज चौधरी आदि के द्वारा कराया जा रहा है।
