द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज के सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल को शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ईटी लीडरशिप एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, शैक्षणिक नवाचार, प्रभावशाली शोध कार्यों और भविष्य के वैश्विक नेताओं को तैयार करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। संस्थान की ओर से यह सम्मान जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट की निदेशक, प्रो. (डॉ.) प्रीति बजाज ने प्राप्त किया। अवार्ड संस्थान की उत्कृष्टता की यात्रा में एक और स्वर्णिम उपलब्धि है। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि यह पुरस्कार कार्तिकेय अग्रवाल की दूरदर्शी सोच और अथक प्रयासों का परिणाम है। कॉलेज में हम हमेशा नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के संगम पर विश्वास रखते हैं। यह सम्मान हमें शिक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने की प्रेरणा देता है।

