द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित जीएल बजाज कॉलेज में यूथ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन और लव केयर फाउंडेशन के सहयोग से सम्पन्न हुआ। एक दिवसीय शिविर में कुल 97 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो आज की पीढ़ी की सामाजिक जागरूकता और सेवा भावना को दर्शाता है। आयोजन में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के मैनेजर, बिज़नेस डेवलपमेंट आशिष चौधरी, लव केयर फाउंडेशन से रीमा मल्होत्रा, संजू व अन्‍य ने हिस्‍सा लिया। संस्थान की निदेशक डाक्‍टर सपना राकेश ने रक्तदान अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने बताया कि जब हम रक्तदान करते हैं तो इससे हमें गर्व की अनुभूति होती है और जरूरतमंदों की जान बचती है।

छात्रों ने लिया हिस्‍सा
शिविर में रक्‍तदान करने के लिए कॉलेज के छात्रों ने बड़ी संख्‍या में हिस्‍सा लिया। शिविर में भाग लेने वाले रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और कॉफी मग भेंट किए गए। आयोजन की सफलता यूथ सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी क्लब क्लब की समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और यह दूसरों को भी सामाजिक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करती है। यह रक्तदान शिविर न केवल ज़रूरतमंदों के जीवन बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्वैच्छिक रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देने का भी प्रयास है।