
-विधायक सुनील सिंह ने कहा शिक्षाविदों का सम्मान करना गर्व की बात
-युवाओं के मार्ग दर्शक होते हैं शिक्षाविद
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस द्वारा वाराणसी एवं आसपास के शिक्षाविदों के सम्मान में शिक्षाविद् सम्मान समारोह का आयोजन किया। शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षाविदों के द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए 100 से अधिक शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैय्यदराजा विधानसभा चंदौली के विधायक सुशील सिंह, वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अम्बरीष सिंह भोला, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिजनेसमैन आशु सिंह, काशियाना फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमित सिंह, काशी युवा मोर्चा से आशुतोष सिंह आशु ,झारखंड के प्रसिद्ध उद्योगपति व्यवसायी निशांत सिंह एवं मां सिद्धेश्वरी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं जीआईएमएस संस्थान के एडवाइजर सत्यप्रकाश सिंह सहित अन्य लोग थे।
नई पीढ़ी को दे रहे प्रेरणा
इस अवसर पर विधायक सुनील सिंह ने कहा कि शिक्षाविद समाज की नींव होते हैं। उनका योगदान देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस प्रकार के आयोजनों से शिक्षाविदों को सम्मान मिलता है और नई पीढ़ी को बेहतर शिक्षा देने की प्रेरणा मिलती है। अम्बरीष सिंह भोला ने कहा कि शिक्षाविदों के प्रयासों के बिना समाज का विकास अधूरा है। उनका सम्मान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। सुमित सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार की आवश्यकता पर बल दिया और शिक्षकों के योगदान को समाज में बदलाव का महत्वपूर्ण कारक बताया। सत्यप्रकाश सिंह ने वाराणसी एवं आसपास से आए हुए समस्त शिक्षाविदों का आभार व्यक्त करते हुए समस्त शिक्षाविदों के किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहने की बात की। जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान समाज की समृद्धि का प्रतीक है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से शिक्षाविदों को प्रोत्साहित करते रहेंगे।