-30 एवं 31 दिसंबर को रात में 11 बजे तक खुलेगी शराब की दुकान
-अधिक राजस्व व लोगों की सुविधा को देखते हुए लिया निर्णय
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नववर्ष की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लोग नए साल के स्वागत के लिए पार्टी की तैयारी में भी जुट गए हैं। ऐसे में सरकार ने शराब की अधिक बिक्री से मिलने वाले राजस्व व लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए शराब की दुकानों को रात में एक घंटे तक अतिरिक्त खोलने का निर्णय लिया है। आदेश 30 व 31 अक्टूबर को लागू होगा। आदेश के तहत शराब की सभी दुकानें रात में 11 बजे तक खुलेंगी। जबकि आम दिनों में शराब की दुकानें रात में 10 बजे तक ही खुलती हैं।
बड़े राजस्व की उम्मीद
आम दिनों के मुकाबले नववर्ष पर शराब की बिक्री अधिक होती है। जिसका प्रमुख कारण है कि लोगों के द्वारा शराब पार्टी का आयोजन किया जाता है। पिछले साल नववर्ष पर जिले में लगभग 10 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। जिससे बड़ी राजस्व मिला था। ऐसे में इस बार भी शराब की अधिक बिक्री होने की उम्मीद है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार का कहना है कि आदेश से सभी दुकानदारों को अवगत करा दिया गया है। टीमों का गठन किया गया है जिनके द्वारा रात में औचक निरीक्षण भी किया जाएगा।
