द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति, ग्रेटर नोएडा द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्वर्ण नगरी में प्रभु नाम संकीर्तन करते हुए अग्रोहा धाम से लाए गए पवित्र पाषाण, जल व कलश को विधिवत रूप से स्थापित किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में अग्र बंधुओं ने भाग लिया और धार्मिक अनुष्ठान के साथ भवन के उद्घाटन की तिथि तय की गई।

5 मई को होगा भव्य उद्घाटन समारोह
समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि पूजन और विधि-विधान से स्थापना के पश्चात पंडित जी द्वारा 5 मई को भवन के उद्घाटन के लिए श्रेष्ठ तिथि घोषित की गई, जिसे सभी अग्र बंधुओं ने सहर्ष स्वीकार किया। अब 5 मई को भव्य आयोजन के साथ महाराजा अग्रसेन भवन को समाज को समर्पित कर दिया जाएगा।

समाज के अग्र बंधुओं ने लिया आशीर्वाद
समिति के संरक्षक मनोज गर्ग ने बताया कि इस आयोजन में ग्रेटर नोएडा के अग्र बंधुओं ने अपने परिवारों के साथ आकर कुलदेवी मां लक्ष्मी, मां सरस्वती व महाराजा अग्रसेन का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक अनुष्ठान में समाज के वरिष्ठ सदस्यों सहित युवा वर्ग की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।

सामूहिक सहयोग से हुआ पाषाण स्थापना कार्य
समाज के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, मनोज गुप्ता, गिरीश गोयल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, पुष्पेंद्र गोयल और लक्ष्मण सिंघल ने विशेष विधि-विधान से पाषाण स्थापना की। इसके साथ ही समाज के अन्य गणमान्य सदस्य भी इस पावन अवसर के साक्षी बने।

समारोह में समाज के प्रमुख सदस्य हुए शामिल
इस आयोजन में सर्वेश अग्रवाल, नवीन जिंदल, अनिल सिंघल, अरुण गुप्ता, विजय अग्रवाल, अमित गोयल, कपिल गुप्ता, पवन गोयल, अंकुर गर्ग, विनोद गुप्ता, गिरीश जिंदल, अतुल जिंदल, बृजमोहन गोयल, पंकज अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल, गौरव गोयल, राकेश सिंघल, राकेश अग्रवाल, कमल बंसल, मनोज गोयल और योगेश अग्रवाल सहित अनेक अग्र बंधु उपस्थित रहे।