-पूर्व में भी लग चुका है लगभग बीस लाख रुपये तक जुर्माना
-ग्रैप के नियमों का पालन न होने से बढ़ रहा है प्रदूषण
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रैप के नियमों का कड़ाई से पालन कराने में प्रदूषण नियंत्रण विभाग फेल हो रहा है। बिल्डरों की साइट पर खुलकर नियमों का उल्लंघन हो रहा है। प्रदूषण विभाग के द्वारा की गई जांच में इकोटेक छह में एक के बाद एक चार स्थानों पर ग्रैप के नियमों का उल्लंघन होता हुआ मिला। रोक के बावजूद निर्माण कार्य जारी था। निर्माण सामग्री को ढ़क कर नहीं रखा गया था और क्रशर मशीन भी चल रही थी। विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच लाख 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही सभी ग्रैप के नियमों का पालन करने का आदेश जारी किया है।
वाइएफसी प्रोजेक्ट पर लगा सबसे अधिक जुर्माना
ग्रैप के नियमों का पालन न होने की सूचना पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में सामने आया कि इकोटेक छह में जगह-जगह नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। प्रदूषण विभाग की टीम को देखकर अन्य बिल्डर साइट पर भगदड़ मच गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए इकोटेक 6 में प्लाट नंबर बी-5, बी-7, बी-31 व बी-16 पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगया है। सबसे अधिक दो लाख 62 हजार रुपये का जुर्माना वाइएफसी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड टेकजोन चार पर लगाया है। साथ ही आरएमसी प्लांट पर भी पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।