द न्यूज गली, मुरादाबाद : जनपद मुरादाबाद में 14 से 17 नवंबर तक आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में मेरठ जोन की पुरुष और महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस प्रतियोगिता में यूपी पुलिस, पीएसी, वायरलेस, सुरक्षा और फायर सर्विस विभाग के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।


खिलाड़ियों ने दिखाया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मेरठ जोन की टीमों को मुख्य कोच उपनिरीक्षक वरुण पंवार और सहायक कोच उपनिरीक्षक दुष्यंत ने तैयार किया। उनके कुशल मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।


टीम वर्क का नतीजा
महिला टीम में गाजियाबाद की भावना बालियान, सीमा
राय और रोमा गुर्जर, सहारनपुर की निपुण त्यागी, मुजफ्फरनगर की कुसुम रानी और मेरठ की सिमरन चौधरी ने दमदार खेल दिखाया। वहीं, पुरुष टीम में मेरठ के कपिल चौधरी, पियूष चौधरी और गौतमबुद्धनगर के विवेक गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई। जनपद गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक वरुण पंवार ने व्यक्तिगत प्रदर्शन में गोल्ड मेडल जीता, जबकि अखिलेश यादव और रूबी मिश्रा ने कांस्य पदक हासिल किए। यह जीत मेरठ जोन के खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है। यह प्रदर्शन न केवल मेरठ जोन बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए गर्व का क्षण रहा।