-छात्रों के सहयोग से एकत्र किया गया 176 यूनिट रक्त
-कम हीमोग्लोबिन के कारण 45 छात्र रक्तदा से हुए वंचित
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बाल दिवस पर जहां एक तरफ विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं दूसरी तरफ गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने महान कार्य किया। यह कार्य था सबसे दान रक्तदान का। रक्तदान के लिए छात्रों में गजब का उत्साह देखने को मिला। कैंप में 176 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। किसी शिविर में इतनी बड़ी तादात में रक्तदान कम ही लोग करते हैं। शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा किया गया।
ब्लक बैंक में हो गई थी रक्त की कमी
डाक्टर केके शर्मा ने बताया कि रोटरी ब्लड बैंक नोएडा में रक्त की कमी चल रही थी। जिसे दूर करने के लिये गलगोटिया यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नितिन शर्मा से अनुरोध किया गया था। उन्होंने यूनिवर्सिटी कैम्पस में रक्तदान शिविर आयोजित करने की सहमति प्रदान की। साथ ही नर्सिंग डिपार्टमेंट के छात्र, छात्राओं को कैम्प में सहयोग के लिये भी निर्देशित किया। रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 176 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ। क्लब के अध्यक्ष शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि रक्तदान के लिये छात्र छात्राओं में उत्साह देखने को मिला सभी ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 45 बच्चे कम हीमोग्लोबिन के कारण रक्तदान नही कर सके। इस अवसर पर डाक्टर वीरेंद्र कुमार, राज अमन, सीनियर टेक्निशियन अतीक, सौरभ बंसल, एमपी सिंह, अनिल कपूर, जितेंद्र चौहान, अंकुर गर्ग, राहुल शर्मा, सरदार रंजीत सिंह, मनोज भाटी, राकेश भाटी, संजय गर्ग, विनोद कसाना, हरीश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।