-मामले में महिला शक्ति उत्थान मंडल की महिलाओं ने लड़ी थी लड़ाई
-प्राधिकरण ने बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय को किया लागू
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: लंबे समय से लड़ी जा रही लड़ाई में महिला शक्ति को एक और बड़ी जीत मिली है। सामाजिक कार्यां जैसे गरीब लड़कियों की शादी, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि आयोजन के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग में छूट देने की मांग महिला शक्ति उत्थान मंडल के द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। मांग के समर्थन में विरोध दर्ज कराते हुए समिति की महिलाओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बाहर भीख भी मांगी थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सामाजिक कार्यों के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग में 75 प्रतिशत की छूट देने का सराहनीय निर्णय दिया है। शहर के लोगों के साथ ही महिला शक्ति उत्थान मंडल की महिलाओं ने सीईओ का आभार जताया है।
बोर्ड बैठक में निर्णय
शहर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा विभिन्न सेक्टरों के साथ ही गांवों में भी सामुदायिक केंद्र बनाया है। सामुदायिक केंद्र का बुकिंग चार्ज 35 हजार रुपया है। विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्य जैसे गरीब लड़कियों की शादी, स्वास्थ्य जांच शिविर आदि का आयोजन किया जाता है। उनके लिए यह शुल्क बहुत ज्यादा था। महिला शक्ति उत्थान मंडल ने मांग की थी कि सामाजिक कार्यों के लिए बुकिंग में छूट मिले। मामले में संगठन की महिलाओं से कुछ माह पूर्व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात की थी। हाल ही में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया था कि सामाजिक कार्यों के लिए सामुदायिक केंद्र की बुकिंग में छूट दी जाएगी। शुक्रवार को प्राधिकरण ने इसका कार्यालय आदेश जारी कर दिया है। प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि बोर्ड बैठक में लिए गए निर्णय को लागू कर दिया गया है।
