-कूड़े को सेग्रिगेट करने के लिए प्राधिकरण ने निकाली जागरुकता रैली
-फीडबैक फाउंडेशन 1 जून से जोन 5 के सेक्टरों में उठाएगी कूड़ा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने व कूड़े को सेग्रिगेट करने के मकसद से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली सेक्टर स्वर्णनगरी में निकाली गई। रैली में लाउडस्पीकर के जरिए कूड़े को सेग्रिगेट करने और ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ बनाने के नारे भी लगाए गए। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने लोगों से अपील की है कि गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में रखें तथा ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ व सुंदर शहर बनाने में सहयोग करें।
किया है करार
घरों से गीला व सूखा कूड़ा उठाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फीडबैक फाउंडेशन एनजीओ से 7 वर्षों के लिए अनुबंध किया है। संस्था 1 जून से क्लस्टर 5 के सेक्टर सिग्मा 1, 2, 3 व 4, सेक्टर 36 व 37, स्वर्ण नगरी, सेक्टर पी-3 व पी 4, चाई थ्री व फोर, फाई थ्री व फोर के घरों से कूड़ा उठाना शुरू करेगी। इसके लिए संस्था घर-घर जाकर लोगों को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक करने का भी निरंतर प्रयास करेगी। साथ ही लोगों को इस स्वच्छता अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित भी करेगी l
