-फुट ओवर ब्रिज बनने के बावजूद छात्र नहीं कर रहे थे उपयोग
-छात्रों की नासमझी के कारण बना रहता था दुर्घटना का खतरा
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सामाजिक संगठनों व लाखों छात्रों के हित में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने करोड़ों रुपए खर्च कर जगतफार्म के पास फुट ओवर ब्रिज बनवा दिया। लेकिन देखने में आ रहा था कि अधिकतर छात्रों के द्वारा फुट ओवर ब्रिज का उपयोग नहीं किया जा रहा था। तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों के बीच से प्रतिदिन हजारों छात्र जान जोखिम में डालकर सड़क पार करते थे। छात्रों की इस नासमझी के कारण दुर्घटना का खतरा बना रहता था। छात्रों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए प्राधिकरण ने जगतफार्म फुट ओवर ब्रिज के नीचे ग्रीन बेल्ट पर रेलिंग लगाने का काम शूरू कर दिया है। प्राधिकरण की इस पहल को लोगों ने सराहा है।
रहता था खतरा
महज कुछ समय बचाने के लिए छात्रों के द्वारा फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करने की बजाए तेज रफ्तार वाहनों के बीच से सड़क पार की जाती थी। इससे जहां एक तरफ दुर्घटना का खतरा रहता था वहीं दूसरी तरफ करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग भी नहीं हो रहा था। फुट ओवर ब्रिज के नीचे ग्रीन बेल्ट से छात्र सड़क पार करते हैं। लोगों ने मांग की थी कि ग्रीन बेल्ट पर रेलिंग लगा दी जाए। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए प्राधिकरण ने रेलिंग लगाने का काम शुरू कर दिया है।
