
-नियमित सफाई न होने पर सेक्टर के लोगों ने दर्ज कराया था विरोध
-सभी समस्याओं को 3 दिनों में हल कराने का आश्वासन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर ओमीक्रोन-1ए में नियमित सफाई न होने पर लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सेक्टर के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में विरोध दर्ज कराया था। लोगों के विरोध को देखते हुए शनिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की टीम सेक्टर में जांच के लिए पहुंची। लोगों ने उन्हें पूरे सेक्टर में घुमाकर समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगले 3 दिनों में सभी समस्याओं का समाधान करा दिया जाएगा।
बताई यह समस्या
सेक्टर मे पिछले कुछ दिनों से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत ज्यादा लापरवाही बरती जा रही थी। लोगों की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आरके भारती व अन्य ओमीक्रोन-1ए पहुंचे और स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया। सेक्टर निवासी किसान नेता बृजेश भाटी ने बताया कि अधिकारियों को नियमित सफाई न होने, सीवर जाम, बंदरों का आतंक , सेक्टर के सर्विस रोड की नियमित सफाई आदि से अवगत कराया l अधिकारियों को मौके पर गंदगी एवं पत्तों के ढेर लगे हुए मिले। महाप्रबंधक स्वास्थ्य ने सभी कर्मचारियों को सही से साफ सफाई करने की चेतावनी दी। इस मौके पर योगेंद्र मावी अध्यक्ष RWA, ब्रिजेश भाटी किसान नेता, धर्मेंद्र भाटी, कैलाशचंद, ,नीरज अरोड़ा, अभय पाराशर, राजन सिद्धार्थ, विनीत, जयवीर नागर, वीरेंद्र लोहिया आदि मौजूद रहे।