-फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में की जा रही थी नियमों की अवहेलना
-उड़ रही थी मिट्टी, लगाया गया एक लाख रुपये का जुर्माना

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ठेकेदार द्वारा कासना अस्‍पताल व जगतफार्म के पास बनाए जाने वाले फुट ओवर ब्रिज के निर्माण में नियमों का उल्‍लंघन किया जा रहा था। समाजसेवी मनीष कुमार ने मामले की शिकायत उत्‍तर प्रदेष प्रदूषण विभाग में की थी। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की, जांच में शिकायत सही पाई गई। प्रदूषण विभाग ने मामले में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

नहीं कर रहे थे नियम का पालन
लोगों की आवश्‍यकता को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ग्रेटर नोएडा में कैलाश अस्‍पताल के सामने व जगतफार्म के पास फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है। नियम के तहत निर्माण में प्रयोग होने वाली सामग्री व खुदाई में निकलने वाली मिट्टी को ढ़क कर रखना होता है। ठेकेदार के द्वारा मिट्टी के ढेर को सड़क के किनारे ही एकत्र कर दिया गया था। पास से वाहन गुजरने पर मिट्टी उड़ रही थी। इस कारण प्रदूषण फैल रहा था और लोगों को परेशानी हो रही थी। मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदूषण विभाग ने दोनों स्‍थानों पर बरती जा रही लापरवाही पर पचास-पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।