-खाली पड़े पदों पर भर्ती नहीं होने से हो रही है दिक्कत
-कम सैलरी पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों से चलाया जाएगा काम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अनुभव बड़ी चीज होती है, यदि किसी के काम की जानकारी व अनुभव हो तो उसकी पूछ बढ़ जाती है। फिर चाहे वह सेवानिवृत्त ही क्यों न हो चुका हो। कुछ ऐसे ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अनुभव का लाभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण लेगा। प्राधिकरण के द्वारा भूमि परामर्शदाता के दो पद पर कार्यालय से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अवसर दिया जाएगा। प्राधिकरण ने भर्ती की सूचना जारी कर दी है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही सेवानिवृत्त हो चुके दो कर्मचारी प्राधिकरण में दोबारा से नौकरी करते नजर आएंगे। प्राधिकरण के द्वारा पूर्व में भी कई विभागों में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दोबारा नौकरी का अवसर दिया जा चुका है।
नए सिरे से नहीं हो रही है भर्ती
प्राधिकरण के विभिन्न विभागों में कई लोग सेवानिवृत्त हो चुके हैं। शासन स्तर से नए सिरे से भर्ती न होने के कारण पद खाली पड़े हुए हैं। ऐसे में विभागों में कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों को ही नौकरी पर रखने का निर्णय लिया है। इनकी तैनाती एक वर्ष के लिए होगी। आवश्यकता पड़ने पर समय सीमा और बढ़ाई जा सकती है। नए कर्मचारियों की तैनाती न होने से प्राधिकरण के सीवर, जल व अन्य विभागों में भी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दोबारा से नौकरी पर रखा जा चुका है।