-शहर के लोगों के विरोध को देखते हुए उठाया कदम
-लोगों ने की लाइट लगाने व स्‍थाई दीवार बनाने की मांग

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्‍टर पी थ्री के पास नाले में गिरकर युवक की मौत के बाद शहर के लोगों में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के प्रति भारी नाराजगी थी। लोगों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। घटना व लोगों के विरोध के बाद प्राधिकरण अधिकारियों की आंख खुली। सुरक्षा के लिहाज से नाले के पास मिट्टी का ढ़ेर लगाकर सुरक्षा की प्राथमिक व्‍यवस्‍था की गई है। लोगों ने घटना स्‍थल के पास पक्‍की दीवार बनाने व लाइट लगवाने की मांग की है।

यह हुई थी घटना
सेक्‍टर पी थ्री के पास सड़क के ठीक सामने नाला है। जहां पर सड़क समाप्‍त होती है उसके पास सुरक्षा के लिहाज से दीवार या कुछ अन्‍य उपाय नहीं किया गया है। दिल्‍ली के मंडावली के रहने वाले भारत भाटी एक शादी समारोह में आ रहे थे। वह रेलवे में स्‍टेशन मास्‍टर थे। रफ्तार अधिक होने के कारण उनकी कार नाले में गिर गई थी। घटना में उनकी मौत हो गई थी। प्राधिकरण अधिकारियों का दावा है कि नाले के पास जल्‍द ही सुरक्षा का पक्‍का उपाय किया जाएगा।