-बिसरख कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई, कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
-पाॅम ओलंपिया सोसायटी के दो फ्लैटों में आरोपी ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: बिसरख कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पाॅम ओलंपिया सोसायटी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दो आरोपितों को धर दबोचा है। आरोपियों की पहचान वसीम उर्फ वसीम अकरम उर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम व फरजंद अली के रूप में हुई है। वसीम मेरठ का रहने वाला है जबकि फरजंद हापुड़ का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है।
रेकी करने के बाद करते थे चोरी
पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपी रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पाॅम ओलंपिया सोसायटी में भी चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने रेकी की थी। रेकी करने के बाद घटना की। फ्लैटों में चोरी करने के लिए जाते दौरान आरोपियों ने चेहरा ढक लिया था, जिससे कि उनकी पहचान न हो सके। इसके बाद भी आरोपी पुलिस के चंगुल से नहीं बच पाए।
यह हुआ बरामद
तीन लाख 82 हजार रूपये नकद, घटना में इस्तेमाल की गई कार, चोरी के 4 कान के झुमके (पीली धातु), 1 चैन, 1 अंगुठी, 1 जोडी कानो के टॉप्स, 1 कान की बाली, 2 नथूनी, 1 पेन्डेन्ट, 2 जोड़ी पाजेब भारी, 2 जोडी पाजेब हल्की, 18 बिछुए, 8 अंगूठी (सफेद धातु), 2 बच्चों के कड़े, 1 मोटी पायल, बच्चो की तगडी, 1 पतली चैन, एक हार, 4 घड़ी, 4 कीपैड फोन, लोहे के मोट सरियानुमा औजार।