-प्रतियोगिता में जोंटी भाटी ने जीता स्‍वर्ण पदक
-प्रतियोगिता में देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के पहलवानों ने लिया हिस्‍सा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गांव जमालपुर निवासी अंतरराष्ट्रीय पहलवान जोंटी भाटी ने एक बार फिर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है। गुजरात के अहमदाबाद में चल रही सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जोंटी भाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्‍वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में जोंटी ने रेलवे की तरफ से खेलते हुए सेना के पहलवान साहिल हरा दिया। पूर्व की विभिन्‍न राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय प्रतियोगिता में भी वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जीत दर्ज कर चुके हैं। जीत दर्ज करने पर बड़ी संख्‍या में लोगों ने उन्‍हें बधाई दी।

एकतरफा जीत
रंजीत पहलवान ने बताया कि सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 14 दिसंबर तक हुआ। जोंटी भाटी ने रेलवे की तरफ से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता। जोंटी ने प्रतियोगिता में 92 किलो भारवर्ग में भाग लिया और क्वार्टर फाइनल में सेना के पहलवान साहिल जागलान को 5 -0 से हराया। सेमीफाइनल में पंजाब के पहलवान गुरूदेश्वर को 10-0 से हराया और फाइनल में हरियाणा के पहलवान सचिन को 8-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, भारतीय कुश्ती संघ के जनरल सेक्रेटरी व दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष द्रोणाचार्य कोच महासिंह राव, जयप्रकाश पहलवान, ओलंपियन व उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष सुरेश उपाध्याय, रणजीत पहलवान, अभिषेक भाटी, चतर सिंह, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राजेंद्र भाटी, रविंदर भाटी, राजेश भाटी, योगी भाटी, वनीष प्रधान, परीक्षित नागर, अमित भाटी, रवि गुर्जर, जितेंद्र भाटी, चमन कसाना, पवन भाटी सहित अन्‍य लोगों ने जीत पर जोंटी का बधाई दी।