द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता ने दो नवजात जुड़वां बच्चों की जिंदगी बचा ली। गंभीर हालत में भर्ती इन बच्चों को दिल्ली के नजफगढ़ स्थित सैपलिंग हॉस्पिटल से नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई अस्पताल में स्थानांतरित किया जाना था। समय की नाजुकता को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी से लेकर अस्पताल तक 6 किलोमीटर लंबे रास्ते पर ग्रीन कॉरिडोर बनाकर यह दूरी महज 3 मिनट 50 सेकंड में पूरी करवाई।

40 पुलिसकर्मी किए तैनात
नोएडा की सड़कों पर आम दिनों में जहां ट्रैफिक की लंबी कतारें आम हैं, वहीं इस मिशन के लिए करीब 40 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। प्रत्येक क्रॉसिंग पर ट्रैफिक रोका गया और पूरे रूट को साफ कर दो एम्बुलेंस को बिना किसी रुकावट के हॉस्पिटल तक पहुँचाया गया। पुलिस की एक टीम ने एम्बुलेंस को पूरे रास्ते स्कॉट किया।

जानकारी के अनुसार, दोनों नवजातों का वजन सिर्फ 800 ग्राम था और उनकी हालत अत्यंत नाजुक थी। सैपलिंग हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सुधार न होने पर डॉक्टरों ने चाइल्ड पीजीआई रेफर किया। पीजीआई प्रबंधन ने तुरंत बच्चों के लिए बेड आरक्षित किए और पुलिस से ग्रीन कॉरिडोर की मांग की।

चमत्कार से कम नहीं
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तेजी से की गई कार्रवाई और कुशल योजना के चलते यह मानवीय प्रयास सफल रहा। बच्चों के परिवार ने पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि यह मदद उनके लिए किसी चमत्कार से कम नहीं थी।