-कूड़े का निस्तारण न करने पर की गई कार्रवाई
-कार्रवाई के बाद दूसरी सोसायटी के लोग हुए अलर्ट
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: कूड़े के निस्तारण में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसायटी में घोर लापरवाही बरती जा रही है। बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने चार सोसायटी में औचक निरीक्षण कर लिया। जांच में चारों सोसायटी में सत्यता उजागर हो गई। प्राधिकरण के अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चारों सोसायटी पर 1.31 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया। प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी जैसे ही आस-पास की अन्य सोसायटी को हुई उनकी मेंटेनेंस टीम के लोग अलर्ट हो गए।
अजनारा पर सर्वाधिक जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 में रतन पर्ल सोसाइटी, सेक्टर 16बी में अजनारा ली गार्डन, टेकजोन- 4 स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज व आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेट सोसायटियों का निरीक्षण किया गया। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पॉलिसी के अंतर्गत कूड़े का उचित निस्तारण न करने पर रतन पर्ल सोसाइटी पर 10 हजार रुपए, अजनारा ली गार्डन पर 100800 रुपए, आम्रपाली ड्रीम वैली विलाज पर 10200 रुपए और आम्रपाली ड्रीम वैली इंचेंट पर 10,200 जुर्माना लगाया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कूड़े के निस्तारण को लेकर सघन जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा।
