-लोगों ने वीडि़यो जारी कर दर्ज कराया विरोध
-प्राधिकरण अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आवासीय क्षेत्र के बगल खाली पड़े प्लाट में सीवर का पानी एकत्र किया जा रहा है। यह पानी पिछले लंबे समय से एकत्र हो रहा है। धीरे-धीरे रिस कर यह पानी नीचे जा रहा है। इस कारण वहां का भूजल भी दूषित हो रहा है। ग्रेटर नोएडा के लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है। वीडि़यो जारी कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से समस्या को हल कराने की मांग की है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में बिसरख गांव के पास ऐस सिटी सोसाइटी के पास खाली प्लॉट में एकत्र हो रहा सीवर का पानी @OfficialGNIDA pic.twitter.com/FdbseAc7dS
— The News गली (@The_News_Gali) March 8, 2025
नहीं बनाया है ड्रेनेज
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 1 में बिसरख गांव के पास ऐस सिटी सोसायटी है। साथ ही आस-पास अन्य सोसायटी भी है। जहां पर हजारों की संख्या में लोग रहते हैं। सोसायटी के पास में ही एक खाली प्लाट है। जहां पर सीवर लाइन का पानी एकत्र हो रहा है। पानी की बदबू से वहां के लोगों को परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि वहां पर कोई ड्रेन नहीं बनाया गया है। गंदे पानी को खुले स्थान में एकत्र किया जा रहा है। इससे बीमारी फैलने का भी खतरा है।
