-मृतक छात्र उदित के साथ हास्टल में हुई घटना से नाराज हैं अन्य छात्र
-छात्रों का आरोप मारपीट के साथ हास्टल में होती है अवैध वसूली
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: EZ Stays हास्टल में मृतक छात्र उदित सोनी के साथ हुई घटना के बाद से हास्टल में रहने वाले अन्य छात्रों में हास्टल प्रबंधन के प्रति नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। उदिल सोनी के साथ हुई घटना को अन्य छात्र भूल नहीं पा रहे हैं। हास्टल में रहने वाले छात्रों का आरोप है कि यहां पर रहने वाले छात्रों से, दुर्व्यवहार, मारपीट व अवैध वसूली पहले भी होती रही है। छात्रों का कहना है कि सिगरेट पीने, शराब पीने व अन्य किसी प्रकार का वीडियो बनाकर प्रबंधन के द्वारा दबाव बना पैसों की वसूली की जाती है। छात्रों के इस आरोप को मृतक छात्र उदित के पिता विजय कुमार सोनी ने भी पुलिस को दी शिकायत में बताया था। कहा था कि पेनाल्टी लगाकर पैसों की वसूली होती थी, पूर्व में वह पैसे दे भी चुके थे। छात्रों का कहना है कि घटना से वह आहत हैं, जल्द ही वह EZ Stays हास्टल को छोड़कर कहीं अन्य जगह शिफ्ट होंगे।
यह था मामला
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला छात्र उदित सोनी ईजेड स्टे हास्टल में रहता था। 23 जनवरी शुक्रवार देर रात उसने हास्टल की ऊपरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली थी। गुस्साए छात्रों ने नाराजगी जताते जमकर तोड़फोड़ की थी। मृतक छात्र के पिता विजय कुमार सोनी सूचना मिलने के बाद शनिवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका बेटा शुक्रवार रात में 10 बजे हास्टल पहुंचा था। हास्टल में लेट आने पर हास्टल मालिक व अन्य के द्वारा पैसों की मांग की गई थी, पिता ने बताया कि पूर्व में भी पैसे लिए गए थे। पैसों की मांग पर कहासुनी हो गई, हास्टल संचालक व अन्य ने बेटे के साथ जमकर मारपीट की। इससे आहत होकर बेटे ने हास्टल की बालकनी से कूद कर आत्महत्या कर ली। विजय कुमार सोनी ने हॉस्टल के मालिक गौरव, शेखर, सहित अन्य के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी।

