-गार्डों का कहना लगभग दो माह से नहीं मिली है सैलरी
-प्रदर्शन के बाद नाराज गार्डों ने पुलिस से की मामले की शिकायत
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: भीषण ठंड के बीच सोसायटी में रात-दिन तैनात रहकर हजारों लोगों की सुरक्षा करने वाले गार्डों को सैलरी के लिए ठोकर खानी पड़ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली किंग्स वुड व गोल्फ होम्स सोसायटी में तैनात गार्डों को पिछले लगभग दो माह से सैलरी नहीं मिली है। सोसायटी के 51 टावरों में तैनात गार्डों ने बुधवार को प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। गार्डों का कहना है कि यदि उन्हें जल्द सैलरी नहीं मिली तो वह हड़ताल करेंगे।
लोग हुए परेशान
सोसायटी में तैनात गार्डों का कहना है कि एजेंसी से कई बार सैलरी देने की मांग की गई उनके द्वारा जल्द सैलरी देने का आश्वासन ही दिया जा रहा है। सैलरी न मिलने के कारण आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई है। नाराज गार्डों ने बुधवार को सोसायटी पर हंगामा किया। सैलरी न मिलने की शिकायत पुलिस से की। गार्डों के प्रदर्शन के कारण सोसायटी की सुरक्षा अस्त-व्यस्त हो गई।
