द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर गुरुकुल फाउंडेशन ने दानपात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर शिक्षा एवं भोजन सेवा कार्यक्रम का आयोजन साईं अक्षरधाम मंदिर विद्यापीठ, डेल्टा-3, ग्रेटर नोएडा में किया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना तथा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत 150 से अधिक जरूरतमंद एवं निर्धन विद्यार्थियों को स्टेशनरी किट एवं पैक्ड भोजन वितरित किया गया। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने लायक थी। इस अवसर पर डॉ गौरव तिवारी द्वारा विद्यालय की कर्मठ संस्थापक एवं शिक्षिका लक्ष्मी सूर्यकला को अयोध्या श्रीराम जी की प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। 

शिक्षा से न हो वंचित
आयोजन में गुरुकुल फाउंडेशन के ट्रस्टी एवं अध्यक्ष डॉ. गौरव तिवारी ने कहा कि आज के समय में विद्यार्थी निरंतर प्रबुद्ध सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं और तकनीकी रूप से भी मजबूत हो रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे। दानपात्र फाउंडेशन की सह संस्थापक डॉ. प्रो. मोहिनी तिवारी ने वैदिक एवं पारंपरिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वैदिक ज्ञान आज भी आधुनिक जीवन में उतना ही प्रासंगिक है जितना प्राचीन काल में था। जब परंपरा और आधुनिकता का समन्वय होता है, तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव होता है। कार्यक्रम में विनोद कुमार तिवारी एडवोकेट, वैभव कुमार तिवारी एडवोकेट, प्रिया पाठक, रागिनी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। गुरुकुल फाउंडेशन एवं दानपत्र फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक सेवा, शिक्षा जागरूकता और मानवता की मिसाल बनकर सामने आया।