द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : जिला न्यायालय ने नाबालिग से रेप करने वाले दोषी को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। उस पर 50 हजार का अर्थदंड लगाया गया है। दोषी हामिद सजा सुनने के बाद सिर पकड़कर जमीन पर बैठ गया। पुलिस की कठोर पैरवी के चलते यह सजा हुई है।

रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र का है मामला
सरकारी अधिवक्ता जेपी भाटी ने बताया कि वर्ष 2023 में रबूपुरा क्षेत्र में नाबालिग बच्ची के साथ हामिद ने रेप की घटना को अंजाम दिया था। हामिद रबूपुरा कस्बा का रहने वाला है। उसने वर्ष 2023 में मौका पाकर नाबालिग से रेप किया था। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हामिद को धर दबोचा था। घटना के बाद से हामिद जेल में बंद है। उस पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।