द न्यूज गली, नोएडा : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पिछले 10 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की हैट्रिक लगी है। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों को गोली लगी है। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नॉलेज पार्क, 39 और 63 क्षेत्र में हुई मुठभेड़
पुलिस मुठभेड़ के तीन अलग-अलग मामले नॉलेज पार्क, सेक्टर 39 व सेक्टर 63 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुए हैं। नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में गो तस्करी करने वाले 25000 के इनामी बदमाश शाहिद को गोली लगी है। सेक्टर 63 कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में बदमाश गौरव को गोली लगी है। इसके अलावा गौरव के तीन अन्य साथी को मौके से पकड़ा गया है। सभी ऑटो में सवार होकर आपराधिक वारदात को अंजाम देते थे। सेक्टर 39 कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है। दोनों चैन और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने में शामिल है।
