द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सेक्टर P-3 के मार्केट के पास स्थित पार्क में सीएमओ (Chief Medical Officer) गौतम बुद्ध नगर आरडब्‍ल्‍यूए के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जागरूकता व हेल्थ जांच कैंप आयोजन किया गया। कैंप में बरसाती मौसम में तेजी से फैलने वाली बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, टाइफाइड, हैजा आदि की रोकथाम, लक्षणों की पहचान, उपचार के प्रारंभिक उपाय और मच्छरजनित रोगों से बचाव हेतु जागरूकता पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विस्तृत एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने स्वच्छ जल, समय-समय पर टैंकों और कूलरों की सफाई, घर और आस-पास की साफ-सफाई, तथा लार्वा नाशक दवाइयों के छिड़काव जैसी सावधानियों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर फैडरेशन के अध्‍यक्ष देवेंद्र टाइगर, फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, सेक्‍टर के आरडब्‍ल्‍यूए अध्‍यक्ष अमित भाटी, महासचिव हरेन्द्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष मीरा सिंह, प्रतिभा चौधरी, रमेश गुप्ता , अश्विनी यादव, कोषाध्यक्ष सुशील पाल, सचिव मधुर गोयल, पआदित्य भाटी , राकेश राज नागर, डॉक्टर मीनू मित्तल, उमा गुप्ता, सुरेश जादोन, जीड़ी देव, आरएस रावत, अशोक भाटी सहित अन्‍य लोग मौजूद थे।