-यमुना प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का ड्रा शुरू
-किसानों को दिया सम्‍मान, सबसे पहले 300 मीटर किसान कोटे का हो रहा ड्रा हुआ शुरू


द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्‍सप्रेस प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना का ड्रा निर्धारित समय सुबह दस से शुरू हो गया। ड्रा की प्रक्रिया शुरू होने के साथ की प्‍लाट के लिए आवेदन करने वाले 222035 लोगों के दिल की धड़कन बढ़ गई। बड़ी संख्‍या में लोग ड्रा की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मौके पर पहुंचे तो हजारों लोगों ने आनलाइन निगाह गड़ा दी। जैसे-जैसे ड्रा की प्रक्रिया आगे बढ़ने लगी लोगों के दिल की धड़कन भी तेज होती रही।

स्‍कूली छात्र निकाल रहे करोड़ पति बनने की पर्ची
ड्रा की प्रक्रिया को पारदर्शी रखा गया है। एक पारदर्शी बाक्‍स में आवेदन करने वालों के नाम की पर्ची डाली गई है। स्‍कूली छात्रों के द्वारा एक-एक नाम की पर्ची निकाली जा रही है। यमुना प्राधिकरण के जेवर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। कई अंतरराष्‍ट्रीय कंपनियां जेवर में अपना-अपना प्‍लांट लगा रही हैं। इस कारण वहां पर जमीनों का दाम बढ़ गया है। सर्किल रेट के हिसाब से प्राधिकरण का 100 वर्ग मीटर का प्‍लाट लगभग तीस लाख रुपये में बैठता है। जबक‍ि 100 वर्गमीटर के प्‍लाट की बाजार दर लगभग एक करोड़ रुपये है। इस कारण प्राधिकरण की योजना में लोगों ने अच्‍छी रुच‍ि दिखाई थी। पर्ची के माध्‍यम से योजना में जिन लोगों को प्‍लाट मिलेगा वह कुछ ही देर में करोड़ों रुपये के मालिक बन जाएंगे।

इस प्रकार हो रहा ड्रा
प्राधिकरण ने ड्रा में पारदर्शिता का पूरा ध्‍यान रखा है। प्राधिकरण ने 120, 162, 200, 300, 500 व 1000 वर्गमीटर के प्‍लाट निकाले थे। कुल 361 प्‍लाट के लिए 222035 आवेदन प्राप्‍त हुए थे। जिन लोगों का फार्म पूरी तरह से सही है उन्‍हें की पात्रों की सूची में रखा गया है। अलग-अलग श्रेणी प्‍लाट के लिए ड्रा अलग-अलग निकाला जाएगा। एक बाक्‍स में सभी के नाम की पर्ची रखी जाएगी। स्‍कूली छात्रों, ग्रामीण व अन्‍य लोगों से एक-एक पर्ची निकाली जाएगी। निकाली जाने वाली पर्ची को बड़ी स्‍क्रीन पर भी दिखाया जाएगा।