द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: नॉलेज पार्क स्थित एचआईएमटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में 27 स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद डाक्टर महेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि आईपीएस अजय कुमार थे। कार्यक्रम में छात्रों के साथ ही कलाकारों ने भी विभिन्न प्रस्तुति दी। डाक्टर महेश शर्मा ने एचआईएमटी समूह के पहल की सराहना की और कहा कि यह समूह देश के प्रमुख शैक्षणिक समूहों में से एक बना रहेगा। आईपीएस अजय कुमार ने विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों को शैक्षणिक क्षेत्र में उच्च मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ और प्रतिबद्ध हैं तो जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। शिक्षा के साथ ही विभिन्न क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया गया।

संस्थान ने निभाई भूमिका
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन एचएस बंसल ने कहा कि संस्थान ने युवाओं को ज्ञान, संस्कार और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ाने की दिशा में बुनियादी भूमिका निभाई। संस्थान का उद्देश्य हमेशा से ज्ञान के साथ चरित्र निर्माण रहा है, जिससे विद्यार्थी न केवल रोजगार-योग्य बने, बल्कि नेतृत्व की जिम्मेदारी भी निभाएं। संस्थान ने निरंतर प्रगति करते हुए एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान का रूप लिया है जहाँ हजारों विद्यार्थी प्रबंधन, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, कानून, फ़ार्मेसी, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में अपना भविष्य संवार रहे हैं। एचएस बंसल ने बताया कि फैकल्टी सदस्यों को उच्च स्तर के शोध कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान ने Monetary Research Policy शुरू की है। जिसके अंतर्गत प्रतिष्ठित जर्नल में शोध प्रकाशित करने पर उन्हें आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाता है।


