द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने हनी ट्रैप के जरिए अवैध वसूली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 महिलाओं सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹1 लाख 90 हजार नकद भी बरामद किया है। गिरोह का एक आरोपी अभी फरार है।
घटना कैसे हुई
4 दिसंबर 2025 को पीड़ित युवक ने थाना कासना में तहरीर देकर आरोप लगाया कि दो युवतियों विनिशा और खुशी तथा दो अज्ञात युवकों ने पहले उसे प्रेमजाल में फांसकर 5 लाख रुपये हड़प लिए और उसके साथ मारपीट भी की। मामले में थाना कासना में बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के खुलासे के लिए एक विशेष टीम बनाई गई।
मैनुअल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों को सावित्रीबाई इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं दीपांशु पुत्र देव, विनिशा पुत्री दयाचंद और खुशी पुत्री दयाचंद। गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से ₹1.90 लाख बरामद हुए, जो पीड़ित से हनी ट्रैप कर लिए गए थे।
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे तीनों मिलकर अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसाते थे और फिर शादी व रिश्ते के नाम पर पैसों की मांग करते थे। विनिशा ने पहले युवक से बातचीत शुरू की। योजना के तहत बाद में खुशी भी उससे बात करने लगी। 29 नवंबर को आरोपियों ने युवक को निहालदेव पार्क, कासना बुलाया, जहाँ उससे गोवा घूमने के नाम पर 5 लाख रुपये मंगवाए गए। इसके बाद विनिशा, उसकी बहन खुशी, विनिशा के बॉयफ्रेंड दीपांशु और उसके साथी अजय ने मारपीट कर पैसे छीन लिए और चैट वायरल करने व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस के अनुसार, अजय फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
