द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर-63 स्थित एक कार सर्विस सेंटर में बुधवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सर्विस सेंटर में खड़ी सात से आठ गाड़ियाँ जलकर खाक हो गईं। आग की चपेट में आकर फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ऑफिस और सेकंड फ्लोर का हिस्सा भी जल गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि या घायल होने की सूचना नहीं है।

पहले एक कार में लगी आग
घटना विपुल मोटर्स के मारुति सुजुकी शोरूम की है, जो सेक्टर-63 के जे-14 प्लॉट पर स्थित है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब पौने दो बजे सबसे पहले सर्विस सेंटर में खड़ी एक कार से धुआं निकलता देखा गया। वहां तैनात सुरक्षा गार्ड ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

8 गाड़ियां मौके पर पहुँची
मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सूचना मिलते ही नोएडा और आसपास के फायर स्टेशनों से कुल आठ दमकल गाड़ियाँ मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग की शुरुआत ग्राउंड फ्लोर पर सर्विस सेंटर में खड़ी एक कार से हुई थी। इसके बाद आग ने तेजी से आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को चपेट में ले लिया और ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। सर्विस सेंटर का ऑफिस और स्टाफ एरिया भी जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।