द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में मार्केटिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय प्रोफिटेबिलिटी और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन था। सेमिनार में एवल्विंग लैंडस्कैप ऑफ मार्केटिंग के उद्भव पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। डाक्‍टर पल्लवी, एरिया चेयर मार्केटिंग एआईएमटी ने मार्केटिनार का परिचय देते हुए सस्टेनेबल मार्केटिंग और इसके सामाजिक जिम्मेदारी के पहलुओं पर महत्वपूर्ण चर्चा की। मेजर जनरल डाक्‍टर राजेन्द्र बाना, निदेशक, एआईएमटी ने अथितियों का स्वागत किया। सत्याक्की भट्टाचार्य, मैनेजिंग पार्टनर, ग्रोथस्केप्स, नोएडा ने एआईएमटी के प्रयासों की सराहना की।

साझा किया अनुभव
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनमोल बडसरा, एसोसिएट बिजनेस हेड, कैच स्पाइसको, डीएस ग्रुप ने स्वयं के लिए एक विशिष्ट भिन्नता बनाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने जीवन के अनुभव को साझा किया। प्रकृति खर, उप प्रबंधक -एचसीएल फाउंडेशन, एचसीएल टेक ने बाजार में बढ़ते प्रतिस्पर्धा और कस्टमर सर्विस तरीकों की जानकारी दी। बायजू कुर्रियां,प्रमुख उत्तर सीएसआर, बिसलेरी इंडिया ने विपणन में स्थिरता का महत्व एवम बिजनेस में ग्राहक अनुभव और सेवा की बारीकियों के बारे में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का समापन डाक्‍टर श्यामली सातपथी, डीन अकादमिक्स, एआईएमटी द्वारा अतिथियों के धन्यवाद से हुआ।