-लोगों का आरोप शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है सुनवाई
-लोगों ने की पानी की जांच कराने की मांग
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: डेल्टा एक सेक्टर के एफ ब्लाक में रहने वाले सैकड़ों लोग इन दिनों बदबूदार पानी की सप्लाई से परेशान हैं। पानी की यह सप्लाई पिछले लगभग 15 दिनों से रही है। लोगों का आरोप है कि लगातार मामले की शिकायत की जा रही है लेकिन प्राधिकरण जल विभाग के द्वारा समस्या को हल नहीं कराया जा रहा है। लोगों को आशंका है कहीं न कही पानी की लाइन में सीवर का पानी पहुंच रहा है। लोगों ने एफ ब्लाक में पानी की पाइप लाइन की जांच कराने की मांग की है।
बीमार हो रहे लोग
बदबूदार पानी से ब्लाक के कई लोग बीमार हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि बृहस्पतिवार को दिन में भी आए पानी में बदबू थी। इस कारण लोगों के द्वारा सप्लाई के पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ब्लाक निवासी दिनेश, नवीन गुप्ता, नीलम, गोपाल, राकेश, सुनील, वेदपाल, अरुण सहित अन्य लोगों का कहना है कि पानी गंदा आ रहा है साथ ही उसमें बदबू भी है। पूर्व में भी ऐसी ही समस्या हुई थी, लेकिन शिकायत के बाद वह हल हो गई थी। इस बार कई शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है।
