द न्यूज गली, नोएडा : फेज एक कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी इंजीनियर पत्नी की सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने तत्काल धर दबोचा है। आरोपी की पहचान नुरूल्लाह हैदर के रूप में हुई है।

नामी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थी पत्नी
फेज एक कोतवाली प्रभारी अमित मान ने बताया कि नुरूल्लाह हैदर की पत्नी आसमा खान सेक्टर 62 स्थित नामी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थी। दोनों सेक्टर 15 के सी ब्लाॅक में रहते थे। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी के किसी से अवैध संबंध है। इसी शक में उसने पत्नी आसमा के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर डाली।

खुद था बेरोजगार
जांच के दौरान पता चला है कि नुरूल्लाह खुद बेरोजगार था। लंबे समय से वह घर पर ही रहता था। पति-पत्नी के बीच उम्र गैप भी था। आरोपी की उम्र 55 साल है जबकि आसमा 42 साल की थी। आसमा की हत्या की सूचना उसके बेटे ने डायल 112 पर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को धर दबोचा है।