-सोसायटी में सार्वजनिक स्‍थान पर खाना खिलाने जा रहा था डॉग लवर
-रोकने पर गार्ड से भिड़ गया डॉग लवर

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: सुप्रीम कोर्ट ने सख्‍त निर्देश दिया है कि सार्वजनिक स्‍थान पर आवारा कुत्‍तों को खाना न खिलाया जाए। निर्देश के बावजूद ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की पाम ओलंपिया सोसायटी में एक व्‍यक्ति आवारा कुत्‍तों को खाना खिलाने के लिए जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर गार्ड पहुंच गए और व्‍यक्ति को ऐसा करने से रोका। वह व्‍यक्ति खाना खिलाने की जिद पर अड़ गया और गार्डों से ही भिड़ गया। जिसका वीडि़यो सोशल मीडि़या पर वायरल हो रहा है।

वीडि़यो हुआ वायरल
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्‍यक्ति कुत्‍तों को खिलाने के लिए गाड़ी में रखा खाना निकाल रहा है। यह खाना एक बाल्‍टी में रखा हुआ है। गार्ड ने उसे ऐसाा करने से रोक दिया। गार्ड ने उसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दिया, जिसके बाद युवक भड़ गया। युवक कह रहा है कि वह खाना खिलाएगा, उसे कोई नहीं रोक सकता है।