-भनौता गांव के खसरा नंबर 131 पर हो रहा था कब्‍जा
-कब्‍जा करने वालों पर प्राधिकरण दर्ज कराएगा मुकदमा

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्‍जा कर कॉलोनी काटने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों के द्वारा भनौता गांव में प्राधिकरण की लगभग 17 करोड़ रुपये की जमीन पर अवैध रूप से कब्‍जा कर कॉलोनी काटी जा रही थी। सूचना के बाद प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को हटा दिया। कुछ लोग विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस को देखकर वह शांत हो गए। जमीन पर कब्‍जा करने वालों के खिलाफ प्राधिकरण मुकदमा दर्ज कराएगा।

वर्क सर्किल 2 ने की कार्रवाई
भनौता गांव में प्राधिकरण की करोड़ों रुपये की जमीन है। यह गांव प्राधिकरण का अधिसूचित क्षेत्र भी है। जहां पर प्राधिकरण की कुछ योजना भी प्रस्‍तावित है। प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वार उनकी जमीन पर कब्‍जा किया जा रहा है। वर्क सर्किल-2 के वरिष्‍ठ प्रबंधक सन्‍नी यादव के नेतृत्‍व में टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी की सहायता से अवैध अतिक्रमण को हटा दिया गया। अभियान के दौरान 8450 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण से मुक्‍त कराया गया।