
द न्यूज गली, नोएडा : सेक्टर 142 कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। थाना सेक्टर 142 में नोएडा विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने नोएडा विकास प्राधिकरण के अनुमति के बिना अनधिकृत रूप से निर्माण किया। बार-बार रोके जाने की चेतावनी देने के बावजूद वह नहीं मान रहा है।
अरूण कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती रात को अरुण कुमार अवर अभियंता नोएडा विकास प्राधिकरण ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ग्राम नलगढा में प्रवीण नामक व्यक्ति नोएडा विकास प्राधिकरण के अनुमति के बिना अवैध रूप से निर्माण कर रहा है। उनके अनुसार बार-बार मना करने के बावजूद भी वह निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इससे क्षेत्र में नोएडा का समुचित नियोजन अवस्थाना विकास कुप्रभावित होगा।