-दुकान के आगे ठेली-पटरी लगाने पर लगेगी भारी पेनाल्टी
-दुकानदारों को प्राधिकरण जारी करेगा नोटिस
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: अल्फा दो सेक्टर के मार्केट में अवैध रूप से लगने वाली ठेली-पटरी के कारण आए दिन जाम की समस्या सामने आ रही है। शाम के बाद बाजार से निकलना मुश्किल हो जताा है। इस कारण सेक्टर के लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों की नाराजगी को देखते हुए आरडब्ल्यूए ने पहल करते हुए बैठक का आयोजन किया। बैठक में सेक्टर के लोगों के साथ ही व्यापारी, प्राधिकरण के अधिकारी, पुलिस व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।
यह हुआ निर्णय
जांच में सामने आया कि बाजार में जिन लोगों की दुकानें हैं उनके द्वारा अपने सामने कई ठेली-पटरी भी लगवाई गई है। एक-एक ठेली पटरी वालों से 10 से 20 हजार रुपए तक की वसूली करते हैं। इससे दुकानदारों की तो कमाई होती है लेकिन ठेली-पटरी वालों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। जाम लगने पर अक्सर विवाद भी होता है। अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि कोई भी दुकानदार अपने सामने ठेली-पटरी नहीं लगवाएगा। ऐसा करने वाले दुकानदारों पर पेनाल्टी का नियम बनाया है। जिसके तहत कार्रवाई जल्द शुरू हो जाएगी।

