द न्यूज गली, नोएडा: नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को सैक्टर-62 स्थित एक अवैध भर्ती एजेंसी मेडमैच फाइंडर्स पर छापा मारकर उसके संचालक विशाल सुरेका को गिरफ्तार कर लिया है। यह एजेंसी बिना पंजीकरण के विदेश में रोजगार दिलाने का काम कर रही थी। यह कार्रवाई थाना सैक्टर-58 पुलिस की टीम द्वारा की गई।

शिकायत पर हुई जांच
शनिवार को वादी मुकदमे ने थाना सैक्टर-58 में शिकायत दर्ज कराई कि मेडमैच फाइंडर्स बिना वैध लाइसेंस के विदेशी जनशक्ति भर्ती का काम कर रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर छानबीन करनी शुरु की। उसी दौरान पुलिस ने पाया कि विशाल सुरेका, जो एजेंसी का संचालक है, एजेंसी उत्प्रवास अधिनियम, 1983 का उल्लंघन कर रहा था।

कर रहा था झूठे प्रचार
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में विशाल सुरेका ने बताया कि उसके पास विदेशी भर्ती के व्यवसाय का कोई वैध पंजीकरण नहीं है। वह झूठे प्रचार और धोखाधड़ी के जरिए स्किलबी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भेजे गए कर्मचारियों के नाम पर अपनी एजेंसी का प्रचार कर रहा था। इसका मकसद जनता को यह विश्वास दिलाना था कि वह एक पंजीकृत एजेंसी चला रहा है। अपराधी विशाल सुरेका, निवासी छितौनी बाजार मोहल्ला, जोखईया, थाना हनुमानगंज, जिला कुशीनगर, उत्तर प्रदेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।