द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लॉटिंग करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राधिकरण के अधिकारी की शिकायत पर कोतवाली फेज टू में एफआईआर दर्ज हुई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

प्राधिकरण की अर्जित जमीन पर कब्जा
प्राधिकरण के वर्क सर्किल-3 के सहायक प्रबंधक राजीव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि बिसरख जलालपुर गांव के डूब क्षेत्र में खसरा नंबर 322, 323, 325 और 332 पर कुछ लोग अवैध रूप से कब्जा कर प्लॉटिंग कर रहे है। यह भूमि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अर्जित भूमि है और यहां किसी भी प्रकार का निजी निर्माण अवैध है।

रात में चोरी-छिपे होता है निर्माण कार्य
शिकायतकर्ता का कहना है कि प्राधिकरण की टीम ने कई बार इन अवैध निर्माण कार्यों को रुकवाया, लेकिन आरोपी रात के समय चोरी-छिपे निर्माण कार्य जारी रखते है। यह उत्तर प्रदेश औद्योगिक क्षेत्र विकास अधिनियम 1976 की धारा 10 का उल्लंघन है।

आठ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
पुलिस ने हमीरपुर की मनीषा अहवार, इटावा की कीर्ति यादव, जालौन की रेखा देवी, हमीरपुर की कस्तूरी देवी, मैनपुरी के अजय यादव, एटा के मोहन सिंह, मैनपुरी के राम सिंह और आजमगढ़ के ननकू प्रताप के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है।