-कमरे को महंगे किराए पर लेकर इस अवैध व्यापार को अंजाम दिया जा रहा था
-आर्थिक लाभ के लिए कर रहे थे अवैध काम


द न्यूज गली, नोएडा: शनिवार को थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग की सहायता से एसएनजी होटल, सेक्टर-11 नोएडा के कमरे से कुल 05 से तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो त्यौहारों के मौसम में प्रतिबंधित पटाखों की अवैध बिक्री कर रहे थे। पुलिस ने कट्टे अवैध पटाखे बरामद किए है।


आर्थिक लाभ के लिए कर रहे थे अवैध काम
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में अभिनय, अमन और केशव चौधरी शामिल है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया है कि वे दीपावली के अवसर पर सस्ते दामों पर पटाखे खरीदकर 10 गुना अधिक कीमत पर बेचते थे। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्तों ने होटल के एक कमरे को महंगे किराए पर लेकर इस अवैध व्यापार को अंजाम दिया था। एनसीआर में प्रदूषण को लेकर लगातार कार्रवाई के बावजूद, ये केवल आर्थिक लाभ के लिए इस अवैध गतिविधि में संलिप्त रहे।


बरामद किए गए पटाखों की सूची
पुलिस ने 02 डिब्बे स्काई शॉट रॉकेट, 8 डिब्बे केआर लवर्स डे मल्टीकलर शॉट, 15 डिब्बे सन फ्लोर पोट, 03 डिब्बे अनुमण्ड रेड स्काई शॉट, 01 डिब्बे केआर सन-डे स्काई शॉट, 01 डिब्बे चुनमुन डीलक्स फ्लावर पोट अनार, 10 डिब्बे गिन्नी स्पीनर चक्री, 05 डिब्बे चक्री, 08 डिब्बे चिदम्बरम, 01 डिब्बे सुप्रीम 1200, 03 डिब्बे श्रीकृष्ण समी टॉप-5 शॉट पटाखे बरामद किए है।