द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : दिल्ली–हावड़ा रेल मार्ग के समीप संचालित डीएमआईसी (दिल्ली–मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) परियोजना की अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। इस संबंध में दादरी कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार अजायबपुर क्षेत्र में परियोजना स्थल के पास चोरी-छिपे मिट्टी खनन किया जा रहा था। इससे न केवल परियोजना को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि क्षेत्र में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे भी बन गए हैं, जो भविष्य में हादसों का कारण बन सकते हैं।
मशीन के फोटो लिए
मौके पर पहुंची टीम ने एक जेसीबी मशीन, एक व्यक्ति और एक मोटरसाइकिल के फोटो भी लिए हैं। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
जल्द होगी पहचान
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फोटो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) वैभव चौधरी की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि अवैध खनन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और परियोजना की भूमि को सुरक्षित करने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।
