-हेलमेट न लगाने पर कॉलेज व यूनिवर्सिटी में भी नहीं मिलेगा प्रवेश
-नो हेलमेट ना फ्यूल के नियम का और कड़ाई से होगा पालन
द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा: जिले में जगह-जगह अवैध टेंपों व टैक्सी स्टैंड की भरमार हो गई है। वहां पर खड़े होने वाले वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही इन स्थानों पर असमाजिक तत्व भी सक्रिय हो जाते हैं। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अवैध टेंपों व टैक्सी स्टैंड को तत्काल हटा दिया जाए। साथ ही स्थानों का चयन कर नए टेंपों व टैक्सी स्टैंड बनाने का निर्देश दिया है।
यह भी दिया निर्देश
डीएम ने बैठक में नो हेल्मेट, नो फ्यूल को कडाई से लागू करने व बिना हेलमेट, सीटबेल्ट के सरकारी, गैर सरकारी आफिसों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों सहित विभिन् संस्थानों मे प्रवेश को रोकने के निर्देश दिये गए। डीएम ने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि उनके द्वारा नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएं। परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय यान सुरक्षा समिति के तहत स्कूलों में अभियान चलाकर स्कूल वाहनों की फिटनेस व चालकों की आंख व स्वास्थ्य जांच अवश्य करा ली जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना फिटनेस के स्कूली बस सड़कों पर न उतर पाए। प्राधिकरणों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जनपद में टूटी हुई सड़कों के मरम्मत कार्य कराए जाने की प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जनपद में अभियान चलाकर ओवरलोड गाड़ी एवं यातायात का उल्लंघन करने वालों वाहनों पर प्रभावी कार्यवाही कार्रवाई का निर्देश दिया।
