-कहा किसी भी छात्र को परीक्षा से नहीं किया गया वंचित
-जांच कमेटी की रिपोर्ट पर होगी आगे की कार्रवाई

द न्‍यूज गली, ग्रेटर नोएडा: द न्‍यूज गली की खबर पर आईआईएमटी कॉलेज ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले का संज्ञान लेते हुए डायरेक्‍टर ऑफ लॉ ने छात्र को धमकी देने वाले फैकल्‍टी को तुरंत निलंबित कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन कर दिया। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रबंधन आगे की कार्रवाई करेगा। मामले में कॉलेज के प्रवक्‍ता राजतिलक शर्मा का कहना है कि कई छात्रों ने पूरी फीस जमा नहीं की थी।

यह था मामला
कॉलेज से बीए एलएलबी का कोर्स करने वाले छात्रों की परीक्षा होनी है। परिवार में विभिन्‍न परेशानियों के कारण कुछ छात्र फीस जमा नहीं कर पाए थे। छात्रों की बची हुई फीस लगभग 20 हजार रुपये तक थी। कॉलेज प्रबंधन ने मनमानी दिखाते हुए छात्रों पर हजारों रुपये का फाइन लगा दिया और छात्रों को परीक्षा देने से भी रोक दिया था। विरोध करने पर आईआईएमटी कॉलेज में स्‍टाफ ने छात्रों को धमकी दी। कहा कि जेल चले जाओगे और जमानत भी नहीं होगी। अपनी मांग पर अड़े छात्र ने कहा वह जेल जाने के लिए तैयार हैं। छात्र को धमकी देने की जानकारी मिलने के बाद छात्रों में नाराजगी व्‍याप्‍त हो गई थी।