द न्यूज गली, ग्रेटर नोएडा : थाना ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट और उत्पीड़न के गंभीर मामले में सीआरपीएफ के एक आरक्षी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दंपति ने बिना विभागीय अनुमति के बच्ची को अपने सरकारी आवास पर घरेलू काम और बच्चों की देखभाल के लिए रखा था और छोटी-छोटी बातों पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जाती थी।
नाबालिग से करवाते थे काम
पुलिस के अनुसार, रविवार को सीआरपीएफ ग्रेटर नोएडा में तैनात एक सूबेदार मेजर ने थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी। तहरीर में बताया गया कि 235वीं बटालियन में तैनात आरक्षी तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून उर्फ रिया खातून ने अपनी रिश्तेदारी की करीब 10 वर्षीय बच्ची को अपने आवास पर रखा हुआ था। बच्ची से घरेलू कार्य कराए जाते थे और बच्चों की देखभाल भी उसी से कराई जाती थी।
बच्ची को लगी चोट
आरोप है कि 14 और 15 जनवरी की मध्यरात्रि में दंपति ने बच्ची के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हालत बिगड़ने पर बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर पुलिस टीम ने आरोपी आरक्षी तारीक अनवर और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि मामले की विस्तृत विवेचना की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
